चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को भले ही पाकिस्तान के हाथों हार मिली, लेकिन हार्दिक पंड्या की पारी सुर्खियों में रही थी. और अब 23 साल के इस जोशीले खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया है. पंड्या ने 18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ अपनी उस तूफानी पारी के दौरान 43 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 बनाए थे. तब उनका दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में रन आउट होना चर्चा में रहा था.