क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ पुलिस ने कोलकाता कोर्ट में आज चार्जशीट दाखिल की. शमी की पत्नि हसीन जहां ने कहा कि बहुत लंबा सफर तय करना पडा मुझे और मेरी बेटी को. उन्होंने कहा कि कभी-कभी लगता था कि शमी के क्रिकेटर होने कि वजह से उसपर चार्जशीट कभी दाखिल नहीं हो सकती. उसने मेरी और मेरी बेटी की जिंदगी बरबाद कर दी है. शमी के फोन से अलग-अलग लड़कियों के फोन नंबर, चैटिंग और लड़कियों की फोटो सब सामने लाने के बाद भी मुझे बदनाम किया गया.