निलंबित आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को फिर लगा है एक बड़ा झटका और इस बार झटका दिया बॉम्बे हाई कोर्ट ने. ललित मोदी ने बॉम्बे हाईकोर्ट से दरख्वास्त की थी कि उसे आपीएल में गड़बड़ी के इल्जाम पर बीसीसीआई की मौजूदा अनुशासन समिति के सामने पेश ना होना पड़े. लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने मोदी की ये दरख्वास्त खारिज कर दी.