कश्मीरी क्रिकेटर परवेज रसूल ने टीम इंडिया में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. हालांकि जिम्बाब्वे गई टीम में उन्हें पांच वनडे में से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन कश्मीर निराश जरूर है हताश नहीं.