विश्व टी 20 से पहले, आईपीएल, तैयारी का ज़रिया भी है और तैयारियां आंकने का आईना भी. लेकिन दुनिया जीतने के लिए चुनी गई धोनी की सेना का आईपीएल प्रदर्शन क्या ऐसा है, जो आश्वस्त कर सके? बल्लेबाज़ी के टॉप 5 धुरंधरों में टीम इंडिया के टी20 स्कवॉड का कोई भी खिलाड़ी मौजूद नहीं.