आईपीएल के 'बैड मैन' ने क्रिकेट पर ऐसा कलंक लगाया है कि क्रिकेट बदनाम हो गया है. आईपीएल के तीन खिलाड़ी, तीन मैच और एक करोड़ 40 लाख रुपये की डील...सटोरियों ने क्रिकेटरों को खरीद लिया, लेकिन हैरत होती है श्रीशांत पर, जो मैदान पर खड़े-खड़े बिक गया.