वैश्विक क्रिकेट संस्था अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक दुनियाभर में क्रिकेट को चाहने वालों की संख्या 100 करोड़ से ज्यादा हो गई है. इनमें 90 फीसदी लोग भारतीय उपमहाद्वीप के हैं. रिपोर्ट के मुताबिक आज भी सबसे ज्यादा लोग टेस्ट क्रिकेट देखना ही पसंद करते हैं.रिसर्च के नतीजों के अनुसार प्रशंसकों की औसत आयु (16 से 69 की उम्र वर्ग में) 34 साल है जिसमें से 61 प्रतिशत पुरुष और केवल 39 फीसदी महिलाएं हैं. आईसीसी ने यह शोध यह समझने के लिये कराया है कि क्रिकेट का विकास किस तरह हो रहा है जिससे उसे विकास के लिये आगे की रणनीति पर काम करने में मदद मिलेगी.