टीम इंडिया के लिए नई जंग का बिगुल बज चुका है. ऑस्ट्रेलिया से पहली टक्कर शुरु हो चुकी है. मात दी तो बन जाएंगे नंबर वन लेकिन, प्रैक्टिस में धोनी के धुरंधरों का जो हाल देखा, तो यही लगा कि ऐसे खेलोगे तो पिटोगे.