भारत और पाकिस्तान के रिश्ते जब बिगड़ते हैं तो सियासत सबसे पहले क्रिकेट को निगलती हैं. जब रिश्ते सुधारने होते हैं तो दोनों देशों की क्रिकेट टीमों को फिर से मैदान में आमने-सामने खड़ा कर दिया जाता है. अब एक बार फिर से भारत-पाक क्रिकेट शुरू हो रहा है. आजतक के कार्यक्रम खास मुलाकात में भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने इस संबंध में अपनी राय बेबाकी से रखी. उन्होंने माना कि इस सीरीज की पाक को ज्यादा जरूरत है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी अच्छे और दिलेर कप्तान हैं.