आयकर अधिकारियों के छापे में ललित मोदी से 10 घंटे तक पूछताछ चली. अधिकारी सवालों की एक लंबी फेहरिस्त लेकर आए थे. मोदी से आईपीएल के हर पहलू के बारे में तफसील से पूछताछ की गई. खासकर इस खेल में लगे बेहिसाब दौलत और उससे हो रही कमाई के बारे में.