रियो ओलंपिक में तीसरा दिन भारत के लिए सबसे निराशाजनक रहा. एक तरफ अभिनव बिंद्रा 10 मीटर एयर रायफल में पदक पाते रह गए. पुरुष हॉकी टीम शानदार खेल दिखाने के बावजूद जर्मनी से 1-2 से हार गया. मैच खत्म होने के महज 3 सेकेंड पहले जर्मनी ने दूसरा गोल कर मैच अपनी झोली में डाल लिया वरना ये मैच 1-1 से बराबर होना करीब-करीब तय दिख रहा था. हालांकि इस मैच में कई बार भारत जीतने की स्थिति में भी दिखा मगर आखिरी नतीजे ने सबको निराश कर दिया.