20वें कॉमनवेल्थ खेलों में भारत का शानदार आगाज़ हुआ है. पहले दिन ही भारत की झोली में आए दो गोल्ड समेत सात मेडल. 20 साल की संजिता खुमुकचम ने महिला वेटलिफ्टिंग में और 25 साल के सुखेन डे ने पुरुष वेटलिफ्टिंग में भारत को गोल्ड दिलाया.