मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से पीट दिया है. इसी के साथ ही विराट की सेना ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने 37 साल बाद मेलबर्न में कोई टेस्ट मैच जीता है. आखिरी बार भारत को 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में जीत मिली थी. मौजूदा दौरे पर यह भारत की दूसरी जीत है. इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट 31 रनों से जीता था. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर भारत को सातवीं जीत हासिल हुई. देखें- ये पूरा वीडियो.
India beat Australia by 137 runs to take a 2-1 lead in the four-match Test series. This is the first time that India have won the Boxing Day Test in Melbourne and the first time since 1981 that they have won a match at the MCG. Chasing 399, Australia were bowled out for 261 as Jasprit Bumrah picked up 3 for 53 and Ravindra Jadeja picked 3 for 82. Ishant Sharma and Mohammed Shami finished with 2 wickets each.