वर्ल्ड चैंपियन की साख पिछले डेढ साल में गिरी जरूर है लेकिन चैंपियन वाला अंदाज एक बार फिर से दिखने लगा है. कोटला में अचानक पुरानी वाली टीम इंडिया दिखी. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मिली ये जीत तब तक अधूरी रहेगी जबतक इंग्लैंड को वनडे सीरीज में करारी मात नहीं देंगे. हालांकि मौजूदा हालात में ये काम इतना आसान भी नहीं है लेकिन अगर टीम इंडिया अपनी ताकत पर खेले तो नामुमकिन भी नहीं. रिकॉर्ड टीम इंडिया के साथ है.