कबड्डी तो आपने भी खूब खेली होगी. लेकिन अब भारत ने इस खेल में खुद को किंग साबित कर दिया है. लुधियाना में कबड्डी के वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर ना सिर्फ कप पर कब्जा किया बल्कि पूरे एक करोड़ का इनाम भी जीता.