लंदन ओलंपिक में भारत की आखिरी उम्मीद अब रेस्लर सुशील कुमार हैं. सुशील आज 66 किलो वेट में अपना पहला बाउट खेलने उतरेंगे. और इस बार वो 2008 ओलंपिक में जीते कांस्य को गोल्ड में बदलने को बेकरार होंगे. योगेश्वर की कामयाबी के बाद देश भी सुशील कुमार से गोल्ड मांग रहा है.