भारतीय खेलों में इतिहास रचने वाले विजेंदर कुमार सेमीफाइनल में क्यूबा के एमेलियो कोरिया बायोक्स से अंकों के आधार पर 5-8 से हार गए लेकिन वह पहले ही कांस्य पदक अपने नाम कर चुके थे. भारत के लिए विजेंदर ने मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक पदक हासिल किया है.