भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए बेहद ही रोमांचक वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हरा दिया. तीसरे और अंतिम मैच का फैसला अंतिम बॉल पर हुआ, जब भारत को जीत के लिए 1 गेंद पर 6 रन की जरूरत थी, लेकिन भारत वह नहीं बना सका. इस दौरे पर इंग्लैंड को यह पहली जीत मिली है. टेस्ट मैचों में 4-0 से हारने के बाद इंग्लिश टीम वनडे सीरीज के पहले दो वनडे भी हार चुकी थी, यह मैच भी लगभग उसके हाथ से फिसल गया था, लेकिन मैच में 90 रन की शानदार पारी खेलने वाले केदार जाधव अंतिम क्षणों में आउट हो गए. वहीं बेन स्टोक्स को मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 10 ओवर में 63 रन देकर 3 विकेट लिए और इससे पहले 39 गेंदों पर 57* रन की नाबाद पारी भी खेली.