भारत ने इस टेस्ट सीरीज से पहले एक प्रैक्टिस मैच खेला था. तीन दिन का मैच था वो सवा दो दिन में खत्म कर दिया गया. हाथ मिला लिए गए. पांच दिन का टेस्ट मैच सवा दो दिन में भारत ने गंवा दिया. सीरीज भी 2-0 से भारत हार गया. वर्ल्ड टेस्ट टैंपियन शिप में पहली बार भारत की हार हुई. लेकिन सवाल कई सारे हैं. सवाल ये है कि क्या भारत की टीम बड़ी-बड़ी बातें ही करती है या फिर विदेश में जाकर जीत भी सकती है. देखें ये रिपोर्ट.