इस दौरे से पहले लंकाई कोच निक पॉथस ने कहा था कि पूरे दौरे में अगर हम एक मैच जीत जाते हैं तो हमारे लिए बड़ी बात होगी. वनडे सीरीज का आगाज ही हुआ है और पहला ही मैच जिसमें भारत की करारी हार हुई. भारतीय टीम 112 रनों पर ढेर हो गई जिसे श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. 29 रनों पर भारत के 7 विकेट गिर गए थे. देखें- ये पूरा वीडियो.