टीम इंडिया ने श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में 3-0 से व्हाइटवॉश करने के बाद वनडे सीरीज में भी 5-0 से सफाया कर दिया. रविवार को सीरीज के पांचवें और आखिरी वनडे में विराट ब्रिगेड ने मेजबान टीम को 6 विकेट से मात देकर श्रीलंका में इतिहास रच दिया. द्विपक्षीय सीरीज की बात करें, तो 46 साल के वनडे इतिहास में श्रीलंका का उसी की धरती पर इससे पहले 5-0 से कभी भी किसी टीम ने सफाया नहीं किया था. जानिए इस सीरीज की खास बातें इस खास कार्यक्रम में....