scorecardresearch
 
Advertisement

Tokyo Paralympics में भारत का सुपर सैटरडे, नरवाल को गोल्ड तो सिंघराज को सिल्वर मेडल

Tokyo Paralympics में भारत का सुपर सैटरडे, नरवाल को गोल्ड तो सिंघराज को सिल्वर मेडल

टोक्यो पैरालंपिक में भारत के नाम एक और गोल्ड मेडल आ गया है. मनीष नरवाल ने 50 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता है. वहीं पैरालंपिक में सिंघराज अधाना ने भी 50 मीटर मिक्स एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल जीता है. इसके साथ ही भारत के खाते में अब तक 15 मेडल आ चुके हैं. जबकि अभी 3 और मेडल पक्के हो गए हैं. ये मेडल बैडमिंटन में है. सुहास एल वाई, प्रमोद भगत और कृष्णा अपने-अपने इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय खिलाड़ियों की कामयाबी पर प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई दी है. पैरालंपिक में बैडमिटन में सुहास एलवाई और प्रमोद भगत ने सिल्वर मेडल किया पक्का. टोक्यो पैरालंपिक में भारत का रहा सुपर सैटरडे. देखें ये वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi and Olympic gold medalist Abhinav Bindra led the wishes for India's para-shooter Manish Narwal and Singhraj Adana after they bagged the gold and silver in a sensation one-two finish in the Mixed 50m Pistol SH1 shooting event at the Tokyo Paralympics on Saturday. The 19-year-old Narwal, who holds the world record in the category, shot a total of 218.2, a Paralympic record, to claim the yellow metal in his debut Games. The 39-year-old Adana, who had won the bronze in the P1 men's 10m air pistol SH1 event on Tuesday, added a silver to his kitty. It was a super Saturday for India. Watch this video.

Advertisement
Advertisement