scorecardresearch
 
Advertisement

विश्व कप से बाहर होगा PAK, ICC को पत्र लिखेगा BCCI

विश्व कप से बाहर होगा PAK, ICC को पत्र लिखेगा BCCI

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लोगों का गुस्सा उफान मार रहा है. अब भारत क्रिकेट के मैदान से भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिश कर रहा है. इसी कवायद में बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को खत लिखकर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर करने की मांग करेगा. क्रिकेट प्रशासकों की समिति के चेयरमैन विनोद राय ने BCCI के सीईओ राहुल जौहरी से ICC को खत लिखने के लिए कहा है.

After the Pulwama terror attack, the anger of the people of India is raging against Pakistan. Now India is trying to isolate Pakistan from the field of cricket. In this exercise, the BCCI will write a letter to the International Cricket Council, asking Pakistan to be removed from the World Cup. Cricket Administrators Chairman Vinod Rai has asked BCCI CEO Rahul Johri to write a letter to the ICC.

Advertisement
Advertisement