'आजतक' और 'इंडिया टुडे' क्रिकेट की जन्मभूमि इंग्लैंड में है. सीधे लॉर्ड्स से आजतक आपके लिए लाया है सलाम क्रिकेट स्पेशल कॉन्क्लेव. वर्ल्ड कप 2019 के मौके पर इस स्पेशल कॉन्क्लेव में आपको मिलाएंगे क्रिकेट की दुनिया से जुड़े तमाम दिग्गजों से. इस खास मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरपर्सन और एडिटर-इन-चीफ अरुण पुरी ने भी इंडिया टुडे से बातचीत में क्रिकेट को लेकर अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स के बाद क्रिकेट उनका दूसरा पैशन है. देखें वीडियो.
India Today group brings you the biggest names in cricket in its special session of Salam Cricket 2019. The event was marked by the presence of India Today group chairperson and Editor in chief Aroon Purie. He said cricket is another Passion for him after politics. Watch the video for more details.