टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है. सिडनी में रविवार को टीम विराट ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से मात दी. लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 दिसंबर को सिडनी में ही खेला जाएगा. मेहमान टीम ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया. भारतीय टीम ने शुक्रवार को केनबरा में शुरुआती टी20 में 11 रनों से जीत हासिल की थी. मैच में हार्दिक पांड्या ने कैसे किया कमाल, देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.