गुवाहाटी में जो हुआ सो हुआ. उसे भूलकर हैदराबाद में हल्ला बोलना है. इस ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमजोर आंकने की गलती भारी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए कि वनडे के मुकाबले मेहमानों की टी-20 टीम कहीं ज्यादा बेहतर है. वैसे टीम इंडिया ने सबक लिया भी होगा. विराट जानते हैं कि दबाव को दरकिनार कैसे करना है और कंगारुओं पर दबाव कैसे बनाना है.