सीरीज में सहमी सिमटी रही ऑस्ट्रेलिया को अचानक ही जीत की संजीवनी मिल गई. टीम इंडिया की मंजिल सिर्फ 21 रन दूर रह गई. कसूर उस रणनीति का है जिसमें दूरदर्शिता का अभाव दिखा. हार्दिक पांड्या अच्छे हिटर हैं मगर बार-बार उन्हें नंबर 4 पर भेंजने की रणनीति समझ से परे है. हालांकि कप्तान अब भी इसे जायज ठहरा रहे हैं.