वेस्टइंडीज़ से हार की मार के बाद टीम इंडिया के सामने दूसरे ही दौर से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. जरूरत गलतियों से सबक लेने और जीत के ट्रैक पर लौटने की है लेकिन टीम इंडिया, और खासकर उसके कप्तान बेफिक्र नज़र आ रहे हैं.