मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने महिला विश्व कप 2017 के अपने तीसरे मैच में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 95 रनों से हराते हुए लगातार तीसरी जीत दर्ज की. महिला वर्ल्डकप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच इस मैच को मिलाकर तीन मैच हुए हैं और तीनों ही मैच भारतीय महिलाओं ने जीते हैं. ओवरऑल वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं और सभी मैच भारत ने ही जीते हैं. कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था. टीम इंडिया की उस हार से निराश फैंस को भारतीय महिला टीम ने खुशी दी है.