इंडोनेशिया के एक फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में तीन धर्म के खिलाड़ी अपने धर्म के अनुसार मैदान पर खुशी मना रहे हैं.इस तस्वीर में दिख रहे तीन खिलाड़ी अलग-अलग धर्म के हैं, जिसमें हिंदू डिफेंडर नुग्रह नानक, ईसाई फॉरवर्ड खिलाड़ी येबस रोनी और मुस्लिम स्ट्राइकर मिफ्ताहुल हम्दी गोल करने के बाद जश्न मना रहे हैं.