scorecardresearch
 
Advertisement

ओलंपिक में कुश्ती को बचाने की आजतक की मुहिम

ओलंपिक में कुश्ती को बचाने की आजतक की मुहिम

रेसलिंग को ओलंपिक में शामिल करने पर आप आईओसी यानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति फैसला ले सकती है. सेंट पीटर्स बर्ग में बुधवार को इस मामले को लेकर आईओसी की बैठक भी है. आईओसी के कुछ सदस्य ओलंपिक को हटाना चाहते हैं..बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के भाई एन राम चंद्रन आईओसी के ट्रेजरर हैं और कहा जा रहा है कि वे रेसलिंग की जगह पर Squash को ओलंपिक में शामिल कराने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.2020 में ओलंपिक होना है.

Advertisement
Advertisement