रेसलिंग को ओलंपिक में शामिल करने पर आप आईओसी यानी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति फैसला ले सकती है. सेंट पीटर्स बर्ग में बुधवार को इस मामले को लेकर आईओसी की बैठक भी है. आईओसी के कुछ सदस्य ओलंपिक को हटाना चाहते हैं..बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के भाई एन राम चंद्रन आईओसी के ट्रेजरर हैं और कहा जा रहा है कि वे रेसलिंग की जगह पर Squash को ओलंपिक में शामिल कराने के लिए लॉबिंग कर रहे हैं.2020 में ओलंपिक होना है.