आईपीएल-10 के 11वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 8 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. पंजाब से मिले 171 रन के टारगेट को कोलकाता की टीम ने 16.3 ओवर में केवल दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. जिसमें कप्तान गौतम गंभीर ने 72 और सुनील नारायण ने 37 रन बनाए. मैच में ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देने वाले सुनील 'मैन ऑफ द मैच' बने। इससे पहले पंजाब ने 20 ओवर में 170/9 रन बनाए थे.