ललित मोदी और शशि थरूर का इंटरनेट पर शुरू हुआ विवाद गरमाता जा रहा है. ललित मोदी आईपीएल कमिश्नर हैं और उन्होंने विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर के कोच्चि आईपीएल टीम को लेकर उत्साह पर निशाना साधा है. इशारा है रांदेवू की आईपीएल कोच्ची टीम में मालिकाना हक की ओर, जिसमें शशि थरूर से मोदी ने सीधे सवाल पूछे हैं. मोदी ने खुलासा किया है कि शशि थरूर की महिला मित्र सुनंदा पुष्कर भी आईपीएल कोच्चि की स्टेकहोल्डर हैं.