आईपीएल-10 के खिताबी मुकाबले में 21 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई की टीम चौथी बार फाइनल खेलेगी और तीसरी बार टूर्नामेंट जीतने की कोशिश करेगी, जबकि पुणे टीम अपना पहला खिताब जीतना चाहेगी. पुणे टीम मुंबई को ही हराकर फाइनल में पहुंची थी. पुणे की टीम के युवा खिलाड़ियों से 'आजतक' ने की और जाना कि उन खिलाड़ियों का यहां तक का सफर कैसा रहा. पुणे की टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में चयन के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर और बल्लेबाद राहुल त्रिपाठी ऐसे ही युवा हैं. साथ ही मनोज तिवारी जैसै सीनियर खिलाड़ी भी हैं जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन की बदौलत दोबारा भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं.