क्रिकेट कही भी हो दीवानगी में कमी नामुमकिन है. अब आईपीएल को ही देखिये, देश में न होकर सात समंदर पार हो रहा है, लेकिन वहां भी क्रिकेट दीवाने, इसे पूरे जोश के साथ गले लगाने को तैयार बैठे है.