आईपीएल मे आज होगी मुंबई इंडियन्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच जंग. दिल्ली की नज़र जीत की हैट्रिक पर है तो मुंबई डबल धमाके की तैयारी में. फिरोज़शाह कोटला स्टेडियम तैयार है क्रिकेट के रंग में रंगने के लिए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ना सही लेकिन अंतर्राष्ट्रीय सितारे आईपीएल-3 में आज कोटला को रोशन करेंगे.