कोटला वनडे मैच में देश की साख पर बट्टा लग गया. जरा सी चूक ने क्रिकेट के माथे पर कलंक लगा दिया. आगे क्या होगा, इसका फैसला अब आईसीसी के हाथों में है. हो सकता है कि इस कलंक की कालिख से कोटला का भविष्य भी कुछ दिनों के लिए काला हो जाये.