टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा देने की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद ही उन्होंने बीसीसीआई को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. इससे पहले कुंबले के बिना ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. बता दें कि कुछ दिनों से बोर्ड कोच की तलाश कर रहा है. कुंबले का कप्तान विराट कोहली के साथ मतभेद की बात भी सामने आई थी.