scorecardresearch
 
Advertisement

ललित मोदी ने लंदन से फेंका विवाद का बाउंसर

ललित मोदी ने लंदन से फेंका विवाद का बाउंसर

लंदन से ललित मोदी ने विवाद का ये बाउंसर फेंका है. मैदान है आईपीएल का और इसमें निशाने पर हैं खिलाड़ी और खेल प्रशासक. ललित मोदी का दावा है कि फिक्सिंग विवाद में जिन चेहरों को उन्होंने 2 साल पहले बेनकाब किया, उन्हें आज तक बेनकाब क्यों किया जा रहा है. मजे की बात ये कि 2 साल पहले ललित मोदी ने आईसीसी चीफ को इस बारे में चिट्ठी लिखी थी. पूरा विवाद उसी चिट्ठी से बढा है.

Advertisement
Advertisement