कॉमनवेल्थ खेलों में सरेआम उड़ रही है कानून की धज्जियां. जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में सरेआम पी जा रही है सिगरेट. कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान विदेशी अधिकारी सिगरेट पी रहे है जबकि यहां साफ तौर पर लिखा है कॉमनवेल्थ एक ग्रीन जोन है यानि यहां धूम्रपान का सवाल ही नहीं उठता.