4 साल बाद टीम इंडिया लौट आई है पर्थ के उस मैदान पर जहां उसे पिछले दौरे पर नसीब हुई थी जीत. तब भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में 2-0 से आगे था और तब भी टीम इंडिया को पर्थ की पिच से डराया जा रहा था. इस बार फिर वैसा ही हो रहा है लेकिन टीम इंडिया ने भी इस बार फिर,जवाब देने की ठान ली है.