शुक्रवार को आडवाणी बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होने गोवा नहीं पहुंचे. कयास थे कि शनिवार सुबह आडवाणी गोवा पहुंचेंगे, क्योंकि शनिवार सुबह 10 बजे उनकी गोवा की फ्लाइट तय थी. पर ऐसा भी नहीं हुआ. शनिवार सुबह उन्होंने फ्लाइट रद्द करवा दी और कहा कि उनकी तबीयत 'ठीक' नहीं है.