40 साल के चैंपियन माइकल शूमाकर एक बार फिर फेरारी दौड़ाने के लिए तैयार है. उन्होंने संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी है. आगामी 23 अगस्त को शूमाकर एक बार फिर ट्रैक पर फेरारी के लिए यूरापियन ग्रां प्री में वापसी करेंगे.