मोहाली में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगा दी है. भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज करते हुए लगातार 3 मैचों में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास रचा और ‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी’ पर कब्जा जमा लिया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में तीन चौके जड़कर भारत को जीत दिलायी. भारतीय टीम के टेस्ट इतिहास में यह चौथा मौका है जब टीम ने किसी सीरीज में 3 मैच जीते हैं. यहीं नहीं यह सिर्फ तीसरा मौका है जब टीम किसी सीरीज में 3-0 से आगे है.