आगे-आगे साक्षी और पीछे-पीछे धोनी. जी हां ट्राईसीरीज की मारामारी के बीच धोनी का हनीमून भी जारी है. इस बार मिसेज धोनी धन्नो के साथ घुड़सवारी करती नजर आई. श्रीलंका में साक्षी की पहचान मिसेज धोनी की तरह ही नहीं बनी, एक शानदार कुक की तरह भी बनी और जानते हैं मिसेज धोनी की दावत उड़ाने वालों में कौन था टीम इंडिया के कई बड़े सितारे.