आईपीएल सीजन 12 का समापन हो चुका है. इस बार खिताबी भिड़ंत में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हरा दिया. लेकिन अब इस रोमांचक मुकाबले की ऐसी कहानी सामने आई है जिससे हर क्रिकेट प्रेमी इस खेल पर गर्व करेगा. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज शेन वॉटसन ने फाइनल में 80 रनों की बेजोड़ पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.चेन्नई सुपर किंग्स में वॉटसन के साथी क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम (स्टोरी) पर खुलासा किया है कि वॉटसन के पैर में चोट के वजह से लगातार खून बहने के बावजूद वह खेलते रहे. भज्जी ने बताया कि वॉटसन ने यह बात टीम के किसी खिलाड़ी को नहीं बताई और वो बल्लेबाजी करते रहे.