मुंबई में टीम इंडिया पहुंच गई है और पहुंचते ही धोनी और उनकी टीम को खुशखबरी भी मिल गई है. वानखेड़े की पिच जहां 23 नवंबर से दूसरा टेस्ट खेला जाना है वहां की पिच अब टीम इंडिया के मनमुताबिक होगी. पिच पर बाउंस तो होगा ही, साथ ही स्पिनर्स को मदद मिलेगी.