हाल के दिनों में भारतीय टीम ने जश्न के बहुत ज्यादा मौके तो नहीं दिए हैं लेकिन निराशा के बीच भी आशा की किरण बनकर उभरे हैं सुरेश रैना. आजतक से खास मुलाकात में रैना ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट में काफी मेहनत की है और वहां से काफी कुछ सीखने का मौका मिला.’ उन्होंने कहा कि लोग उन पर इतना भरोसा करते हैं यह देखकर अच्छा लगता है और मेहनत से कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मुश्किल वक्त के लिए तैयार रहना जरूरी है.