क्रिकेट के मैदान से सचिन बतौर क्रिकेटर जुदा हो गए. इस सच ने सचिन के साथ-साथ करोड़ों लोगों को रोने पर मजबूर कर दिया. खुद सचिन की पत्नी अंजलि अपने आंसू नहीं रोक सकीं. अंजलि के एक-एक आंसू में 18 साल के साथ की कहानी थी...