scorecardresearch
 
Advertisement

Neeraj Chopra Wins Silver: वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत ने रचा इतिहास, सुनें कामयाबी की कहानी नीरज की जुबानी

Neeraj Chopra Wins Silver: वर्ल्ड एथलेटिक्स में भारत ने रचा इतिहास, सुनें कामयाबी की कहानी नीरज की जुबानी

इम्तिहान नीरज का ही नहीं, करोड़ों हिंदुस्तानियों की सांसों का भी था. अमेरिका के यूजीन शहर की सरजमीं पर नीरज उस मेडल की उम्मीदों का बोझ लेकर उतरे थे, जो वर्ल्ड एथलेटिक्स के इतिहास में हिंदुस्तान को कभी भी नसीब नहीं हुआ था. आखिरकार हिंदुस्तान के इस हीरो ने एक बार फिर चुनौतियों के आसमान को चीरते हुए अपना भाला वहां तक फेंक दिया, जहां तक पहुंचना बाकी 10 के लिए नामुमकिन हो गया. यूं तो नीरज मौजूदा ओलंपिक चैंपियन के तौर पर इस ट्रैक पर उतरे थे, लेकिन पहली ही कोशिश में फाउल हुआ तो दिल धक से बैठने लगा. ऊपर से दुनिया के नंबर 1 जेवलिन थ्रोअर पीटर्स का भाला 90 मीटर पार कर गया तो अनहोनी की आशंका बढ़ने लगी. देखें ये रिपोर्ट.

On the soil of Eugene city of America, Neeraj Chopra created history by winning silver medal in World Athletics. Everyone in country praising him for his success.

Advertisement
Advertisement